सोमवार, 3 नवंबर 2014

पिता

 



पापा कौन कह्ता है,
तू  माँ से कम है ?
माँ ने गर्भ में रखा ,
तुने गर्भ संवारा है।  
माँ ने जन्म  दिया ,  
तुने चलना सिखाया है। 
माँ ने दूध पिलाया, 
तूने  घोड़ा बन खिलाया है। 
माँ ने सजाया  संवारा, 
तूने  अनेक अरमान जगाए।  
माँ ने ममता लुटाई, 
तूने खून पसीना बहाया। 
माँ ने संस्कार डाले, 
तूने खुब पढाया लिखाया।  
माँ ने जीना सिखाया,
तूने जीने के काबिल बनाया। 
पापा कौन कहता है, 
तू माँ से कम है ?



कोई टिप्पणी नहीं: