रविवार, 29 नवंबर 2015

Guwahati - I love You





Dr. bhupen Hazarika stadium
मेरा बचपन ,मेरी शिक्षा तथा एक नागरिक  में  मेरा पूर्ण विकास  जिस शहर में हुआ वह है गुवाहाटी । गुवाहाटी असम राज्ञा की राजधानी है तथा मेरा सबसे पसंदीदा शहर भी है । यह शहर भारतवर्ष  के उत्तरी - पूर्वी  हिस्से में स्थित है । 'गुवा' का अर्थ है 'सुपारी '(betel nut) और 'हाटी' का अर्थ है 'हाट 'यानि बाजार । यह सुपारी बेचने का प्रमुख शहर हुआ करता था । प्राचीनकाल में इस शहर को 'प्रयाग्ज्योतिषपुर ' के नाम से जाना जाता था ।


असम का यह शहर ब्रह्मपुत्र नदी और शिलॉंग के पत्थर के बीच बसा हुआ है । इस शहर की ओर आकृषित  होने का कारन है इसका प्राकृतिक सौंदर्य । इसके चारों तरफ नीलाचल पर्वत , चित्राचल पर्वत ,तथा नरकासुर पर्वत हैं । यह एशिया के प्राचीनतम  से एक है , जिसका जिक्र प्राचीन ग्रंथों व पुराणों में भी हुआ है । मध्य कल में यह अहोम राजा का राज्य था । मुगलों ने असम पर सतरह  बार आक्रमण किया था । बर्मा  (म्यांमार ) के आधीन भी यह शहर रहा , तत्पश्चात Anglo -Burmese युद्ध के बाद East India Company के आधीन आ  गया १८२६ ईस्वी में ।

उत्तरी -पूर्वी भारत के सातों राज्यों ( Meghalaya,  Aijwal ,Manipur , Nagaland, Arunachal Pradesh, Agarttala,, and Assam) से यह शहर बहुत ही सुन्दर -से जुड़ा हुआ है । Bhutan से भी यह शहर भलीप्रकार जुड़ा हुआ है । गुवाहाटी से अन्य शहरों व राज्यों से सड़क मार्ग ,रेल मार्ग ,हवाई मार्ग और जल मार्ग द्वारा यतायात
होता है ।

उपरोक्त सातों राज्यों का सबसे बड़ा शहर होने के नाते ,इसने आर्थिक प्रगति बी अति तीव्रता से की है । Malls, Multoplexes, Offices, Hotels ,commercial Complexes और Educational Institutions की यंहा तेजी से उन्नत्ति हुई है । गुवाहाटी विश्वविद्यालय  उत्तरी -पूर्वी भारत का प्रथम विश्वविद्यालय है । IIT, Medical College . Engineering College ,Law College ,College of Architecture, IIHM, Branch Of ICAI आदि सभी अनुष्ठान यहाँ है । Guwahati Refinery, Guwahati Tea Auction Centre यहाँ के मुख्या वाणिज्यीक केंद्र है । यहाँ से रसोई गैस ,केरोसिन ,इत्यादि बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाते हैं । यहाँ की हस्त -कला भी बहुत सुन्दर है व् आर्थिक स्थिरता में सहायक है ।

गुवाहाटी को 'Gateway Of North -East India ' भी कहा जाता है ।  मुझे याद है जब 1977  में हमने अपना घर फेन्सी बाजार से G.S.Road शिफ्ट किया था तो चोरों और जंगल ही जंगल था । आज यह मार्ग गुवाहाटी का सबसे अधिक चहल -पहल वाली जगह है । सिनेमाघर ,मॉल, वाणिज्यिक केंद्र ,रेसिडेंशियल कोम्प्लेक्सेस इत्यादि यहीं बने है ।




गुवाहाटी को 'City Of Temples ' भी कहते है । माँ कामख्या का मंदिर यंहा का प्राचीनतम मंदिर है भारत के कोने - कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं । अन्य मंदिरों में शुक्रेश्वर मंदिर , उमानाथ 
वशिष्ठ आश्रम  ,
     तिरूपतिमंदिर ,व नवग्रह मंदिर प्रमुख है । इनके अलावा बहुतसारे दर्शनीय स्थान भी है । पाण्डु यंहा का बंदरगाह है।                                                                                                                                       


        
kamakhya temple 
                                                                                                                                         

<b>Guwahati</b> <b>City</b> from Kamakya Temple Hill having Train in Motion | Flickr ...
                                                         a view of the city from Kamkhya temple at night

यंहा के लोग बहुत शांतिप्रिय हैं । उल्फा आंदोलन ने टहलोगों के दिल में दशक फैला दी थी , पर अब हालत नियंत्रण में है । लोग कला प्रेमी हैं ,बिहू नृत्य यहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है। सबसे बड़ी खासियत इस शहर की यह है कि यहाँ सर्वधर्म  व सभी जाति  के लोग खूब मिलजुलकर  शांतिप्रिय ढंग से रहते है । मुझ मेरे इस शहर से बहुत लगाव है ।

Evening view <b>from Guwahati</b> <b>City</b>, Assam<b>Guwahati</b> <b>City</b>






             bashishtha temple                                                                      balaji temple










umananda temple mid of river brahmaputra                  brahmaputra cruise                                            guwahati planeterium


मेरे बचपन से आज तक की गुवाहाटी की इन यादों के साथ  फिर एक बार यह कहूँगी ----Guwahati -I love you








मंगलवार, 24 नवंबर 2015

इन्तजार #Haiku

Beautiful <b>nature</b> wallpaper: Green <b>nature</b> wallpaper

picture google

इन्तजार  #Haiku

इंतजार में 
जिसके ,तन्हा हूँ ,वो 
कब आएगा ?



जागृति - संकीर्ण मानसिकता का उपचार



बात १९९७-९८  की है जब मेरे पति , अपने छोटे भाई के पास किसी काम के  शिलशिले में दिल्ली गए थे । अचानक रात को  उनका ब्लडप्रेशर  अत्याधिक बढ़ गया ,हॉस्पिटल ले जाया गया। किन्तु  उनको अपनी बीमारी का ही ख़ौफ़ हो गया ,यदि उन्हें कुछ हो गया तो हम सब की देखभाल कौन करेगा । Physicians,Cardiologists तथा कई डॉक्टर्स को दिखाया गया ,अनेक टेस्ट्स कराये गए ,मगर कहीं  कोई बीमारी नहीं पकड़ी गयी । Doctors के मुताबिक इन्हे शारीरिक तौर पर  कोई बीमारी थी ही नहीं ।

अंत में  Appolo hospitals , Chennai के एक  Cardiologist ने सुझाव दिया की हमें Psychaterist को दिखाना चाहिए । हम इससे इतने वाकिफ़  नहीं थे , पर डूबते को तिनका का सहारा भी अच्छा लगता है । अब Dr. V. Muthukrishnan से साक्षात्कार शुरू हुआ , उन्होंने बताया की मेरे पति Panic Attack  से जूझ रहे हैं ,यानि उन्हें स्वयं की बीमारी का डर इतना अधिक बैठ गया था कि  जिना  दूभर हो रहा था । इनके इलाज़ से आज मेरे पति बिऴकुल स्वस्थ्य हैं ।

मानसिक बिमारियों  के प्रति हमें नजरिया बदलना होगा ।  अक्सर  हमारी यही धरना होती है कि  हम कोई पागल थोड़े -ही हैं ,जो  psychaterist or psychologist के पास जाएँ । मानसिक बीमारी भी अन्य रोगों की तरह भीमरी ही है ,जो इलाज से बखूबी ठीक हो सकती है ।

मानसिक रूप से पीड़ित व्यति को हमारे  साथ , हमारे प्यार , हमारी समझ  की आवश्यकता है ।

Panic attack-  A panic attack is a response of the sympathetic nervous system (SNS). The most common symptoms include tremblingdyspnea (shortness of breath), heart palpitationschest pain (or chest tightness), hot flashes, cold flashes, burning sensations (particularly in the facial or neck area), sweatingnauseadizziness (or slightvertigo), light-headednesshyperventilationparesthesias (tingling sensations), sensations of choking or smothering, difficulty moving, and derealization. These physical symptoms are interpreted with alarm in people prone to panic attacks. This results in increased anxiety .
दूसरी एक बात पर और आपका ध्यान अकृषित करना चाहूंगी , वो है Dyslexia  and  ADHD. मेरा  स्कूल में अक्सर दो - चार  ऐसे बच्चों से सामना हो जाता  है  जो  Dyslexic or ADHD  होते हैं । दुःख की बात यह है कि बच्चों के माता - पिता मानने के लिए तैयार ही नहीं होते कि उनका बच्चा इन बीमारियों  से ठीक हो सकता है ,वह और साथियों की तरह पूरा ध्यान दे सकता है ,सुधर कर सकता है । यह कह कर छोड़ दिया जाता है की बच्चा कमजोर है या शैतान है । 

 ADHD stands for attention deficit hyperactivity disorder, a condition with symptoms such as inattentiveness, impulsivity, and hyperactivity. The symptoms differ from person to person. ADHD was formerly called ADD, or attention deficit disorder. Both children and adults can have ADHD, but the symptoms always begin in childhood. Adults with ADHD may have trouble managing time, being organized, setting goals, and holding down a job.
Dyslexia facts
  • Dyslexia is difficulty in learning to read.
  • Dyslexia can be related to hereditary factors or other factors that affect brain development.
  • The precise cause of dyslexia is not fully understood.
  • Diagnosis of dyslexia involves reviewing the child's processing of information from seeing, hearing, and participating in activities.
  • Treatment of dyslexia ideally involves planning between the parent(s) and the teachers.
मानसिक कमजोरियों या बिमारियों के लिए हमें AWARENESS की 

बहुत जरुरत है । हमें इन्हें दिल से अपनाने कि  जरुरत है इनके सहायक

बनाने की जरुरत है ।

मैंने अपना अनुभव  आप सभी  से बांटने की कोशिश की है ताकि

मानसिक रोगो को समझने की चेतना जागे ।


Quotes from wikiepedia, mednet.com etc.                         

शनिवार, 14 नवंबर 2015

Reluctant Embrance

- Is One of my favourite poem, which is worded by my daughter Nancy Bindal .
जब Nancy की यह कविता मैंने  पहली बार पढ़ी तो इसके शब्दों ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया , लगा भूकम्प आ  गया है । अब महसूस करती  हूँ कि  कब हम दिमागी और वास्तविक रूप  से स्वतंत्र होंगे लिंग भेद को लेकर ?

Reluctant Embrace

Nine months were done,but `that hour ' lay,
Swaying between hope and despair 
My "unwanted angel" you ushered out 
Crying lamentations that we  now share.

The womb that bore you so long, 
Wish would have carried a son instead
I'd lived my life as a woman, child
It called upon you , to walk ahead .

No flower offered to the temple Gods,
Not a conch shell blown the day you were born
The mantras were chanted in frenzy 
Your life , your destiny, deliberately torn .

Shackled by chains , given in early marriage
Educate to assist ,not to debate 
Your ideology fainted in mute protests
Alas ! That was to instruct, not educate!

Adorned in bridal finery for the world to know 
You lay here dead, unloved and unmourned
An accidental fire or a dowry death ?
Confined to a statistic in police records .

Your life was brief and best forgotten
A subject of pain and disgrace
My girl I offer you the reasons herein
That justify my reluctant embrace !!

-Nancy Bindal


सोमवार, 9 नवंबर 2015

रोशनी जो हादसा बनी



एक छोटी मगर बड़ी दर्दनाक घटना आप सबके साथ साझा करना चाहूँगी । सुमित झंवर , मेरा  एक student, जिसके  लिए  दिवाली की चकाचौंध कर देने वाली रोशनी सदा के लिए अँधेरा बन गयी ।  उसकी कहानी उसकी जुबानी -

"दीपावली का दिन ,मैं और मेरे दोस्त बड़े ही उत्साहित थे। दीपों की झिलमिलाहट ,पटाकों का शोर ,सुन्दर -सुन्दर परिधान और मिठाइयों की खुशबू ,हमें और भी उत्साहित कर रही थी । विशेषकर बच्चों को पटाकों  का बड़ा शौक  होता है । मैं  भी पटाके छोड़ने के लिए लालायित था । अपने दोस्तों के साथ मैं जैसे ही  पटाकों का आनंद ले रहा था कि  अचानक पटाके की सुलगती चिंगारी मेरी आँखों में घुस गयी । देखते ही देखते मेरी आँख से खून बहने  लगा । मैं और मेरे दोस्त घबरा गए । पीड़ा के साथ -साथ मुझे मेरे माता - पिता का सामना करने में  भी डर लग रहा था । दोस्तों की सहायता से मैं घर लाया गया । मेरे माता - पिता यह हालत देख घबरा गये  । मुझे हॉस्पिटल लाया गया । डॉक्टर ने जाँच के बाद बताया की मेरी आँख के दो टुकड़े हो गए हैं । 

कुछ प्राथमिक इलाज के बाद मुझे चेन्नई के "शंकर नेत्रालय " ले जाया गया । यहाँ  भी डॉक्टर्स ने जाँच के बाद यह फैसला सुनाया की मेरी आँख को बचाया नहीं जा सकता ,तथा शरीर के अन्य भाग में  इसका इन्फेक्शन न  फ़ैले   ,मेरी आँख को पूर्णतया निकालने  का फैसला लिया गया । दूसरे दिन मेरी दाहिनी आँख निकाल दी गयी । मेरी छोटी -सी लापरवाही ने मेरी यह 'रौशनी ' तो मुझ से छीन  ही ली साथ - ही -साथ मेरे माता -पिता, प्रियजनों के चेहरे पर भी उदासी लिख दी । मुझे कृत्रिम आँख का सहारा लेना पड़ा ।" 

इसी सन्दर्भ में मैं अपने Indiblogger के पाठकों से यह कहना चाहूंगी के दीपावली मनाएं ,खूब धूमधाम -से मनाये परन्तु पटाकों  से दूर रहें तथा पूरी सावधानी बरतें । त्योंहार ख़ुशी देने के लिए होते है ,उनका दुर्पयोग जीवन में गम छोड़ जाता है । लापरवाही जीवन में हादसा बन कर आ  सकती है । कहीं  यह जगमगाती चिंगारी आपकी जिंदगी  का हादसा न बन जाये । 

एक  तरफ हम धन के लिए लक्ष्मी की पूजा करते हैं  ताकि हमारा घर धन से सम्पन्न हो ,दूसरी तरफ धन फ़िज़ूल में  व्यर्थ करते है।  इस  व्यर्थ धन से हम कितने भूखों  का पेट भर सकते है । आज बढ़ते  प्रदुषण को और बढ़ावा देते हैं । ये कहाँ  तक तर्कसंगत है । जहाँ  स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए वंहा खाने पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता ।  जिह्वा के स्वाद के सामने  स्वास्थ्य  मात खा जाता है । 

अंत में मैं  यही कहूँगी -  
                              रंग -विरंगे बल्ब झपा -झप  ,महलों में जलते हैं,
                              ट्यूब लाइट के नीचे बाबू लक्ष्मी को छलते है । 
                              महलों में बजती ताली ,झोपड़ियों में ताला है ,
                              महलों में मनती दिवाली , झोपड़ियों में दिवाला है।

आपको तथा आपके समस्त परिवार को दीपावली की ढेरों शुभकामनायें  ।  

               
  

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

बेलभ्यू - मेरा सच्चा प्यार

बेलभ्यू -,बेलभ्यू 
हिमालय की गोदी में बसा।,
कंचनजंघा की चोटी  से कसा । 
हरी -भरी धरती की अंगड़ाई ,
तौलती पर्वतों की ऊंचाई । 
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------

रंग -बिरंगे मेघों से घिरा ,
सजाता नन्हे फूलों को सदा । 
विद्या का तू भंडार बड़ा 
विनय का भरता सदा घड़ा । 
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------

तूने दिया जीने का सार ,
चुस्ती -फुर्ती ,कामयाबी दी है अपार । 
तेरे आँचल  में मिलती खुशियां हजार ,
उत्पन्न हुई , कुछ करने की चाहत बार -बार । 
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------

भाषा- जाति , पास -पड़ोसी,
का भेद -भाव कर दूर  । 
तू है मुस्कराने का जरिया ,
देता नन्हे-नन्हे  फूलों का प्यार । 
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------

तेरी क्षत्र -छाया में ना  हो सूनापन ,
झोली भर -भर देता अपनापन  । 
'गुडमॉर्निंग मेम ' से शुरू होता दिन ,
मिलता असीम सुख और सम्मान  । 
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------

रहे सलामत तू बेलभ्यू ,
करूँ न नित गुणगान क्यूँ  । 
फैले तेरा यश , रखूं अरमान यूँ '
ओ ! मेरे प्यारे  बेलभ्यू बोर्डिंग स्कूल । 
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------

 If I talk about my love , the first name comes in my mind is -"Belle Vue Boarding School". My in-laws have started this in the year 1981, since than this has given me love ,respect,fame ,friends and added meaning to my life. In these 35 years I have learnt a lot from my students ,collegues and parents .I really Love YOU- B.V.B.S.

linking with
 Indispire #84
write about your true love, it can be a person, place, thing, activity, anything. Something/someone that makes you feel special, complete in life. #truelove