बेलभ्यू -,बेलभ्यू
हिमालय की गोदी में बसा।,
कंचनजंघा की चोटी से कसा ।
हरी -भरी धरती की अंगड़ाई ,
तौलती पर्वतों की ऊंचाई ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
रंग -बिरंगे मेघों से घिरा ,
सजाता नन्हे फूलों को सदा ।
विद्या का तू भंडार बड़ा
विनय का भरता सदा घड़ा ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
तूने दिया जीने का सार ,
चुस्ती -फुर्ती ,कामयाबी दी है अपार ।
तेरे आँचल में मिलती खुशियां हजार ,
उत्पन्न हुई , कुछ करने की चाहत बार -बार ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
भाषा- जाति , पास -पड़ोसी,
का भेद -भाव कर दूर ।
तू है मुस्कराने का जरिया ,
देता नन्हे-नन्हे फूलों का प्यार ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
तेरी क्षत्र -छाया में ना हो सूनापन ,
झोली भर -भर देता अपनापन ।
'गुडमॉर्निंग मेम ' से शुरू होता दिन ,
मिलता असीम सुख और सम्मान ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
रहे सलामत तू बेलभ्यू ,
करूँ न नित गुणगान क्यूँ ।
फैले तेरा यश , रखूं अरमान यूँ '
ओ ! मेरे प्यारे बेलभ्यू बोर्डिंग स्कूल ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
If I talk about my love , the first name comes in my mind is -"Belle Vue Boarding School". My in-laws have started this in the year 1981, since than this has given me love ,respect,fame ,friends and added meaning to my life. In these 35 years I have learnt a lot from my students ,collegues and parents .I really Love YOU- B.V.B.S.
linking with
Indispire #84
हिमालय की गोदी में बसा।,
कंचनजंघा की चोटी से कसा ।
हरी -भरी धरती की अंगड़ाई ,
तौलती पर्वतों की ऊंचाई ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
रंग -बिरंगे मेघों से घिरा ,
सजाता नन्हे फूलों को सदा ।
विद्या का तू भंडार बड़ा
विनय का भरता सदा घड़ा ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
तूने दिया जीने का सार ,
चुस्ती -फुर्ती ,कामयाबी दी है अपार ।
तेरे आँचल में मिलती खुशियां हजार ,
उत्पन्न हुई , कुछ करने की चाहत बार -बार ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
भाषा- जाति , पास -पड़ोसी,
का भेद -भाव कर दूर ।
तू है मुस्कराने का जरिया ,
देता नन्हे-नन्हे फूलों का प्यार ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
तेरी क्षत्र -छाया में ना हो सूनापन ,
झोली भर -भर देता अपनापन ।
'गुडमॉर्निंग मेम ' से शुरू होता दिन ,
मिलता असीम सुख और सम्मान ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
रहे सलामत तू बेलभ्यू ,
करूँ न नित गुणगान क्यूँ ।
फैले तेरा यश , रखूं अरमान यूँ '
ओ ! मेरे प्यारे बेलभ्यू बोर्डिंग स्कूल ।
बेलभ्यू -,बेलभ्यू---------
If I talk about my love , the first name comes in my mind is -"Belle Vue Boarding School". My in-laws have started this in the year 1981, since than this has given me love ,respect,fame ,friends and added meaning to my life. In these 35 years I have learnt a lot from my students ,collegues and parents .I really Love YOU- B.V.B.S.
linking with
Indispire #84
write about your true love, it can be a person, place, thing, activity, anything. Something/someone that makes you feel special, complete in life. #truelove
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें