कर्सियोंग का कुहासे से भरा एक दिन - अन्य पहाड़ी स्थानों की तरह हमारा यह पहाड़ भी पल -पल में गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है । ३-४ मीटर की दुरी पर भी कुछ नज़र आना बहुत मुश्किल हो जाता है । गाड़ियों पर अगर foglight न हो तो ,सफर किसी खतरे से काम नहीं होता । कुहासे का अपना एक लुत्फ़ होता है । पेड़ -पौधे सिर्फ छाया के रूप में दीखते हैं ।
मेरे ये कुछ Window Clicks आप सभी के साथ बाँटना चाहूंगी ।
my cottage in a foggy day
मेरे ये कुछ Window Clicks आप सभी के साथ बाँटना चाहूंगी ।
my cottage in a foggy day
3 टिप्पणियां:
Lovely captures! Cool and misty!
सुन्दर तसवीरें !!
सुहाना मौसम और खुबसुरत पिक्चर्स .....
एक टिप्पणी भेजें