बुधवार, 27 मई 2015

GHADIYALI ANSOO

Image result for FUNNY IMAGES ON TEARS

घड़ियाली  आँसू 


कैसे सुनाऊ मेरी कहानी ,
मेरी महिमा है अंजानी ,
क्या ख़ुशी ,क्या गम ,
मैं दिखता हर पल ,हर दम  

खुशियों में भी दिख  पड़ता हूँ ,
गम में तो बस बह  पड़ता हूँ ,
चेहरे के भावों से होती मेरी पहचान 
ख़ुशी ,गम सबमें मेरी अलग है शान। 

नन्हे की आँखों में देख मुझे, 
झट माँ  डर  जाती है,
बात जो मनवानी उसे ,
मुझे देख झट बन जाती । 

मै  हूँ चीज बड़ी, 
बड़ों -बड़ों को छल सकता हूँ ,
हर लेता सब दुःख -दर्द ,
जब गालों के पथ बहता हूँ ।

मुझे देख कोई गुर्राए ,
कोई छिप जाने को धमकाए 
कोई मुझसे राग मिलाये ,
तो कोई दूर रहने की कश्में खाए ।

मैं  हूँ घड़ियाली आँसू ,
मुझ पर  यकीन  न करना ,
बहुरूप्या  बन सबकी वाट लगा देता ,
दिन को रात ,रात  को दिन कर देता ।