mere vichar- ek khuli kitab
मंगलवार, 23 मई 2017
सोमवार, 15 मई 2017
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017
सोमवार, 7 नवंबर 2016
शुक्रवार, 4 नवंबर 2016
एक दीया शहीदों के नाम
आज सब मिल एक दीया जला दो उसके नाम
वतन का वह मतवाला ,जिसने जीवन किया हमारे नाम ।
आज सब मिल एक दीया जला दो उसके नाम
खेले खून की होली ,कर स्वयं का बलिदान ।
आज तिलक लगा दो बहना उस वीर को
जो लड़ रहा रणभूमि में ,छोड़ अपनी हीर को ।
आज तिलक लगा दो बहना उस जॉबाज को
जो बन रक्षक पहरा देता ,दिल में समाए माँ की आवाज़ को ।
आज तिलक लगा दो बहना ,इस बलिबेदी के लाल को
मौत के घाट उतारे आतंकियों को ,छोड़ घर बूढ़े बाप को ।
आज सब मिल एक दीया जला दो उसके नाम
जो त्याग सबकुछ, हो गया देश की खातिर कुर्बान ॥
"शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर वर्ष मेले
वतन पर मरने वालों का यही निशां होगा"
सोमवार, 24 अक्तूबर 2016
बुधवार, 19 अक्तूबर 2016
ऐसा सुन्दर चमन हो
रावण के सिर दस थे ,पर दिमाग एक
हमारा देश एक परन्तु नेता अनेक
उठ-बैठ ,भला -बुरा ,कुर्सी की होड़ में करते
ऐसो-आराम ,दौलत-सौहरत ,जीवन का ध्येय रखते ॥
रावण जो था त्रिलोक में सर्व बुद्धिमान
जिसके एक 'अहम्' ने सोने की लंका उजाड़ी थी
इस अहम् को त्यागो बंधुओं ,अन्यथा
देश लंका बन ,त्राहि-त्राहि मच जाएगी ॥
रावण के अत्याचार ने ,भाई को घर भेदु
बना , देश अपना छोड़ने को मजबूर किया
भ्रष्टाचार यूँ भी न करें किअपने ही प्रियजन
बन आतंकी ,विद्रोह की ज्वाला भड़काए ॥
रावण ने पर स्त्री का हरण किया
किन्तु उसके सतीत्व को ना शर्मशार किया
मगर आज मेरे अपने भारत में दुष्टों ने
भरे बाजार ,निर्भया जैसा कांड किया ॥
निकाल फेंको अंदर के रावण को
स्वच्छ करो दूषित वातावरण को
सुरक्षित हो महिलाएं ,ऐसा प्रण हो
न पनपे कुरीतियाँ ,ऐसा सुन्दर चमन हो ॥
This post is only written for the Indispire topic-
The ten head of Ravan (ten social evils) you would like to kill this Dassera. Atrocities on women? Judging beauty by skin colour? or some others? And in which order?
सदस्यता लें
संदेश (Atom)